फरार हत्यारोपी पति असलम गिरफ्तार–
लालगंज पुलिस ने 11 दिसम्बर को पत्नी के हत्यारोपी फरार पति को चौथे दिन सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।
लालगंज थानाक्षेत्र के बर्रोहिया कला गांव में 11 दिसम्बर शुक्रवार को पति मोहम्मद असलम ने अपनी पत्नी का गर्दन काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया । मृतिका के पिता की तहरीर पर लालगंज पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी कि मुखबिर के सूचना पर चौथे दिन सोमवार को लालगंज पुलिस ने आरोपित को थरौली मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
बर्रोहिया निवासी असलम पुत्र अबू सहाम 11 दिसम्बर को दोपहर बाद करीब तीन बजे अपनी पत्नी वसीमा खातून (26) के साथ भोजन करके घर के पहले मंजिले पर गया । कुछ देर बाद सात माह की बच्ची अलीसा रोने लगी । आवाज सुनकर घर के लोग ऊपर छत पर गए । छत के बरामदे में कोई नहीं मिला । बन्द कमरे से ही बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी ।
पड़ोसियों की मदद से फाटक तोड़ा गया ।फाटक खुलते ही पति असलम भाग निकला तथा मृतिका के पिता के तहरीर पर लालगंज पुलिस ने दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी जिसे प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौंड़ व टीम में शामिल एसएसआई बांके लाल,रामगति,आरक्षी पंकज सिंह व राजेश कुमार ने सोमवार को आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया ।