राजेश शुक्ल–बनकटी बस्ती
यातायात माह के चौथे सप्ताह सोमवार को प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौंड़ की अगुवाई में लालगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के देईसांड़,बनकटी,महादेवा, पाकरडाड़ व महसों सहित विभिन्न कस्बों व चौराहों पर मोटरसाइकिल रैली निकाली ।
मिशन शक्ति टीम में शामिल लालगंज थाने की महिला आरक्षी प्रिया मिश्रा,स्वीकृति मिश्रा व पूनम यादव ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया ।
मोटरसाइकिल रैली में उपनिरीक्षक श्रीनाथ शर्मा,सत्येंद्र कांस्टेबल कृष्ण कुमार पाण्डेय,अजय यादव,रामवृक्ष यादव,विजय यादव, राजेश कुमार,गजेंद्र प्रताप सिंह,सत्येंद्र कुमार आजम खान आदि लोग शामिल रहे