राजेश शुक्ल-बनकटी बस्ती
लालगंज थाना क्षेत्र के कड़जा अजमतपुर गांव में बुधवार को बांस काट रहे युवक को मना करने पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए जो तू-तू, मै-मै के बीच मारपीट में बदल गई ।
कड़जा निवासी मीरा पाण्डेय ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही शिवचरण पुत्र भागीरथी मेरे बांस की खूंटी से बांस काट रहे थे । मना करने पर उनके परिवार के चार लोगों ने एक जुट होकर मेरे सहित पति राजमणि पाण्डेय और बेटी विजय लक्ष्मी को मारपीट कर घायल कर दिया ।
दूसरे पक्ष से भी मारपीट की तहरीर मिली ।
दोनों पक्षों सेमिली तहरीर का संज्ञान लेते हुए लालगंज पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।