मुठभेड़ में एसओजी सिपाही दिलीप कुमार भी घायल-
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव में मिली दलित युवती की लाश के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को गांव के सिवान में दलित युवती की अर्धनग्न, क्षत- विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। एसपी ने थानाध्यक्ष व बीट दरोगा को निलंबित कर दिया था।
एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने काम करते हुए युवती के पूर्व परिचित युवक की पहचान की।
सोमवार सुबह छह बजे पुलिस ने लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा निवासी भालचंद की घेराबंदी की। एसपी के अनुसार वह पुलिस टीम पर हमलावर हो गया। उनके अनुसार काउंटर अटैक में पुलिस ने उसे गोली मारी। गोली आरोपी युवक के पैर में लगी है।
उसका ननिहाल युवती के गांव कैथवलिया लाला में है, जहां वह अक्सर आता जाता था और युवती से उसके मधुर संबंध बताए जा रहे हैं। हालांकि मामले की जांच चल रही है। घायल आरोपी को जिला चिकित्सालय बस्ती लाया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं को खंगाल रही है।