राजेश शुक्ल–बनकटी बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के ललियापार कुटी पर यम द्वितीया के दिन होने वाला दंगल कोरोना संक्रमण काल की वजह से स्थगित कर दिया गया है ।
स्वo बनहवा बाबा के शिष्य व ललियापार कुटी के संत बाबा प्रहलाद दास ने बताया कि बानवे वर्ष की उम्र में कुटी की साध्वी कमला जी का निधन हो गया जिसके चलते दंगल का आयोजन निरस्त कर दिया गया जबकि यहाँ प्रतिवर्ष लगने वाला मेला प्रशासन के दिशा निर्देश पर लगेगा ।