अशोक कुमार की फ़ाइल फ़ोटो
बस्ती। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के महरीखाँवा मोहल्ले में एक इलेक्ट्रॉनिक का काम करने वाले युवक का शव घर के बाहर लगे टीन शेड में शुक्रवार की सुबह लटकता हुआ मिला। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी अशोक कुमार 30 तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वह हैवेल्स कंपनी के सर्विस सेंटर पर बतौर इलेक्ट्रीशियन काम करता था। करीब 4 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। परिजनो के अनुसार वह रात में भोजन करने के पश्चात सोने चला गया था, देर रात घर के आगे लगे टीन शेड में रस्सी के सहारे अशोक का शव लटकता मिला। पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।