बस्ती
आरपीएफ टीम ने बुधवार की रात 11 बजे बस्ती रेलवे यार्ड में चोरी करते तीन चोरों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। चोरों में एक कुशीनगर के पड़रौना का रहने वाला है और बाकी दोनों में एक बस्ती का कबाड़ व्यवसायी है। उनके पास से सीएसटी के नौ प्लेट बरामद हुए हैं। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एएसआई रवींद्र सिंह टीम के हेड कां. उमेश प्रताप सिंह, गिरीश चंद औऱ रंजन कुमार के साथ बुधवार की रात स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। जैसे ही चीनी मिल रेलवे क्रॉसिंग स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो तीन युवक भागने लगे। टीम ने उन्हें पकड़कर छानबीन किया तो यार्ड में इधर-उधर रखे गए सीएसटी के नौ प्लेट बरामद हुए।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नंदकिशोर (22) निवासी दोबहा बिसुनपुर, थाना पडरौना, जिला कुशीनगर, अस्थायी हाल मुकाम होटल सुयश के सामने थाना पुरानी बस्ती, सोनू कुमार पासवान (20) निवासी सुयश होटल के सामने थाना पुरानी बस्ती और असलम कबाड़ी उर्फ बकरीदी (22) निवासी चिकवा टोला, मंगलबाजार, थाना पुरानी बस्ती बताया।