बस्ती। जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती महुली मार्ग पर बोकनार ग्राम के पास शनिवार को ड्यूटी कर घर वापस आ रहे परिवहन निगम के संविदा चालक दिवाकर पाल 42 पुत्र महेंद्र पाल निवासी ग्राम भरवलिया, थाना लालगंज, जनपद बस्ती की बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण दूसरे बाइक में टकराकर घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार भोला पाठक 58 वर्ष पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम महुआपार, थाना लालगंज, जनपद संतकबीर नगर को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने दिवाकर पाल को मृत घोषित कर दिया।