राजेश शुक्ल- बनकटी बस्ती
मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के लगुनही निवासी ब्रम्हदेव यादव ने बुधवार को जिलाधिकारी (प्रशासनिक अधिकारी) को शिकायती पत्र देकर मुण्डेरवा शुगर मिल के केनयार्ड में रोड़ा व राविस हेतु निकाले गये ऑन लाइन निविदा प्रक्रिया में मनमानी का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कराकर टेण्डर को निरस्त किये जाने व पुनः पारदर्शी ढंग से टेण्डर कराये जाने की मांग की है । ब्रम्हदेव यादव ने शिकायती पत्र में लिखा है कि केनयार्ड में रोडा व राविस हेतु ऑन लाइन आवेदन 1 अक्टूबर को निकाला गया था, अंतिम तिथि 12 अक्टूबर थी। 13 अक्टूबर को टेक्निकल विड खोला गया तो सभी ठेकेदार अपात्र पाये गये। विभाग की ओर से कहा गया कि किसी का पेपर पूर्ण नहीं है । पीएफ का पंजीयन व अनुभव प्रमाण-पत्र जमा करा दें। 20 अक्टूबर तक मौखिक रूप से पेपर जमा कराया जाता रहा और नियमों की अनदेखी करते हुये शुगर मिल के जी.एम. ने अपने चहेते ठेकेदार को निचली दर में फेर बदलकर वित्तीय टेण्डर खोल दिया गया। ब्रम्हदेव के अनुसार टेण्डर प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी जी.एम. स्तर पर की गई है। टेण्डर को निरस्त कर नया टेण्डर प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से कराया जाय ।