शक्तिओम सिंह- खजनी/सहजनवा गोरखपुर
नवरात्र दशहरा दीपावली बरवाफात धनतेरस आदि त्यौहार आ रहे है जिसको लेकर शासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया जिसका हम सभी को पालन करना होगा नवरात्र के त्यौहार में दुर्गा मूर्तियों की स्थापना की जाएगी मूर्तियों की ऊंचाई 6 फीट तथा उन्हें स्थापित करने के लिए अनुमति लेना जरूरी है सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति की स्थापना नही की जाएगी 6 व्यक्ति ही मूर्ति के पास रहेंगे बरवाफात जलूस निकालने के लिए भी अनुमति जरूरी है एक गांव में केवल एक ही जलूस निकाले तथा 15 से अधिक लोग शामिल न हो शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का हरहाल पालन कराया जाएगा उल्लंधन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उक्त बातें उपजिलाधिकारी खजनी ने हरपुर बुदहट थाने में आयोजित पीस कमेटी के बैठक की अध्यक्षता कराते हुए कही
तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने कहा कि आने में त्यौहारों में सोशल डिस्टेंडिंग का पालन जरूरी है कोरोना महामारी की वजह से शासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है उसका उल्लंधन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र राव चौकी इंचार्ज सुशील सिंह एसआई सुरेंद्र यादव पर्वतराज उर्फ महंथ मिश्रा प्रधान गिरिजेश शुक्ल उर्फ डब्लू रामबेचन मिश्रा अवधेश पांडेय सुभाष साहनी गंगा प्रसाद शाकिब हीरालाल
सुनील मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।