शक्तिओम सिंह-खजनी/सिकरीगंज
बुधवार रात राजेश हाईटेक अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने एक 45 वर्षीय महिला के युट्रस में मौजूद ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर 20 सेंटीमीटर का एक 15 किलोग्राम वजन का ट्यूमर बाहर निकाला।
बेलघाट थानाक्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी सत्यभामा(45) पत्नी प्रदीप के पेट में काफी दिनों से दर्द रहता था और पेट बढ़ता जा रहा था । बुधवार को जब पेट में अचानक असहनीय पीड़ा होने लगी तो स्वजनों ने उसे सिकरीगंज कस्बे में स्थिति राजेश हाईटेक अस्पताल मे भर्ती करा दिया । अस्पताल के डॉक्टर एन पी सिंह ने बताया कि महिला के युट्रस में बड़ा ट्युमर बन गया था जिसकी वजह से उसका ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से नहीं हो रहा था जिससे पेट बड़ा होना, पैर में सूजन, भूख न लगना, कमजोरी जैसी कई समस्याएं होने लगी । जिसका इलाज मरीज ने कई अन्य चिकित्सकों से भी कराया था । बुधवार को जब पीड़ा बढ़ने लगी तो अस्पताल के योग्य चिकित्सक डॉक्टर एन पी सिंह, डॉक्टर रविंद्र शुक्ल,डॉक्टर अशोक जायसवाल,स्टाफ नर्स सीमा,उमेश व राजेश सहित अन्य स्टाफ के सहयोग से महिला का सफल ऑपरेशन हुआ । चिकित्सकों की टीम ने महिला की हालत पूरी तरह से ठीक बताया है ।अस्पताल के संचालक राजेश राय ने का कहना है कि डाक्टरों की टीम द्वारा आपरेशन सफल हुआ और हमारे सभी स्टाफ हमेशा गरीबों व असहायों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे ।