रुधौली/ बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम बरडाड नानकार में 26 अगस्त को 9 वर्षीय सुंदरम
अचानक घर से कही गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश सड़क किनारे एक गड्ढे मे उतराती मिली। उसके बाद परिजनों के द्वारा सोनहा पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा कर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। पिता अवनीश कुमार ने अपने बेटे का शव ले जाकर शमशान घाट में 27 अगस्त को दफन कर दिया। लेकिन बच्चे की हत्या की आशंका होने पर 28 अगस्त को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। जिलाधिकारी के आदेशानुसार सोमवार को तहसीलदार भानपुर केसरी नंदन त्रिपाठी व राजस्व टीम के साथ क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिह, सोनहा थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा व फोरेंसिक टीम के साथ खुदाई कर शव को निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया।