शक्तिओम सिंह-खजनी बस्ती
गोरखपुर जिले के खजनी तहसील अंतर्गत राजस्व गांव हरदहीं में बुधवार की देर रात तेज बारिश व हवा के चलते एक संस्कृत पाठशाला पर कैम्पस में लगा महुए का पुराना पेड़ भवन पर गिर गया जिससे सन 1900 में स्थापित यह पाठशाला बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया ।
स्कूल के प्रधानाध्यापक चन्द्रमौलि पाण्डेय ने बताया कि भवन निर्माण या विद्यालय की साफ सफाई व मरम्मत कार्यों के लिए सरकारी बजट नहीं मिलता सिर्फ आचार्यों का वेतन सरकार देती है । विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों राकेश सिंह व शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस पाठशाला में अभी भी प्राचीन काल में संचालित गुरुकुल जैसा वातावरण देखने को मिलता है इसलिए इस धरोहर रूपी स्कूल को सुरक्षित और संजोकर रखने की जरूरत है । क्षतिग्रस्त भवन के मरम्मत के लिए सरकार से बजट की मांग की जाएगी ।