बस्ती। सल्टौवा विकास खण्ड के पोखरभिटवा ग्राम पंचायत में तरह- तरह के भ्रष्टाचार हैं। अजीत प्रताप सिंह की शिकायत पर हुई जांच में शिकायतें पुष्ट पाई गयी हैं। कई स्थानों पर बगैर काम कराये ही भुगतान ले लिया गया है तो कई ऐसे मामले भी हैं जिसमे एक ही काम का लोकेशन बदलकर दो बार भुगतान लिया गया है। परियोजना का नाम बदलकर सिद्धनाथ के घर से प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरवा उत्तर पोखरे से रामगोपाल के खेत से बगल सड़क का नाम बदलकर बनकसिया सरहद तक काम दिखाकर बगैर काम कराये मनरेगा के तहत भुगतान प्राप्त किया गया है। खेल के मैदान पर फर्जी मिट्टी पटाई करवाकर भुगतान ले लिया गया है। ऐसे अनेक मामलों में प्रधान का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। शिकायतकर्ता ने पूरे मामले में सेक्रेटरी के मिले होने का भी दावा किया है।