गोरखपुर। दीवानी न्यायालय परिसर थाना कैण्ट में कोरोना का पाजीटिव व्यक्ति पाया गया है जिसके फलस्वरूप कोरोना संक्रमण को फैलने के रोकने के निमित्त मा0 दीवानी न्यायालय परिसर थाना कैण्ट के परिसर क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए उक्त परिसर को सेनेटाइज कराने हेतु 19 एवं 20 को पूरी तरह से सील किया जाता है। इस अवधि में उक्त परिसर में आम जन मानस का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
उक्त कन्टेनमेन्ट जोन क्षेत्र के लिए राजू सिंह को इंसीडेन्ट आफिसर के रूप में नियुक्त किया जाता है। उक्त जानकारी उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने दी है।