बस्ती। सरयू नदी अब बस्ती व गोंडा जनपद की सीमा घघौवा पुल पार कर गांवों में पहुंचने लगी है। पिछले 24 घंटे में नदी का जल स्तर महज एक सेमी कम हुआ है लेकिन फिर भी खतरे के निशान से 77 सेमी ऊपर पहुंच कर गांवों व खेतों को तहन- नहस करने पर उतारू हो गई है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
दुबौलिया में लगातार बढ़ते सरयू नदी के जलस्तर से नदी व तटबंधों के बीच बसे गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी इन गांवों में बसे ग्रामीणों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बाढ़ का पानी अब लोगों के घरों में पहुंचने लगा है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार सरयू खतरे के निशान 92.730 मीटर से 77 सेंटीमीटर ऊपर 93.500 मीटर पर प्रवाहित हो रही है।
कोहराएं में भी बस्ती- लखनऊ फोरलेन स्थित विक्रमजोत के घघौवा पुल को पार कर सरयू नदी का पानी अब गांवों में भी कहर ढाने लगी है। सरयू नदी का रौद्र रूप देख कर ग्रामीण सहमे हुए हैं। नदी के पानी से भरथापुर, कल्यानपुर, पड़ाव, चानपुर, बेतावा और संग्रामपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव मैरुंड की स्थिति में हो चुके हैं। वहीं दो दर्जन से अधिक गांव पानी से घिरे हुए हैं। इससे आवागमन प्रभावित हो गया है। पानी में एक महीने से फसलें जलमग्न होकर बरबाद हो चुकी हैं।