
लखनऊ। प्रदेश के जौनपुर में एक स्वर्ण व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। पूरी घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मैनींपुर गॉव की है। आरोप हैकि मृतक रविन्द्र मौर्य कल शाम किसी के घर आभूषण देनें गए थे, जहाँ से वह घर नहीं लौटे। उनकी कथित तौर पर हत्या करनें के बाद आभूषण लेकर शव को कुएं में फेंक दिया गया। जब काफी समय गुजर जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं पहुँचे, तो परिजन परेशान होकर ढूढ़ते हुए आरोपी के घर तक पहुँच गए, वहाँ पहुँचकर हत्या का आरोप लगाते हुये, हंगामा करने लगे।
आपको बता दें कि स्वर्ण व्यवसाई की हत्या करने के बाद उनके शव को कुएं में फेंक दिया गया था। शक के आधार पर पुलिस गाँव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिए गया, गाँव में शांति व्यवस्था सुचारू रूप से रखनें के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।