पैनकार्ड के सत्यापन में संदिग्धों का दायरा बढ़ता जा रहा है। पूर्व में इसी गोलमाल के जरिए छह फर्जी शिक्षक पकड़ में आए थे। इन सभी को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया था। दूसरी तरफ 15 और शिक्षक संदेह के घेरे में आ गए हैं। इन सभी को वेतन रोकने के साथ ही अपना पक्ष रखने के लिए एडीएम कार्यालय में जिला स्तरीय चयन कमेटी के समक्ष 17 अगस्त को हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया है।
इनमें से कुछ शिक्षकों ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत भी किया है। अब इन सभी को नियुक्ति के समय लगे शैक्षिक अभिलेखों के साथ उपस्थित होना है। उपस्थित न होने की स्थिति में अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
जिले में कार्यरत शिक्षकों का पैनकार्ड परिवर्तन के संबंध में जांच कराई गई थी। इसमें कुल 101 अध्यापकों के पैन कार्ड परिवर्तन की सूचना लेखा अधिकारी ने उपलब्ध कराई। इसमें से 15 अध्यापक ऐसे मिले, जिन्होंने पैन संख्या पूणरूप से बदल दिया। इनमें बहादुरपुर, बनकटी, हर्रैया, कप्तानगंज, रामनगर, विक्रमजोत, रुधौली, सांऊघाट और गौर ब्लॉक में ये शिक्षक कार्यरत हैं।
पैनकार्ड को पूरी से तरह बदलने वाले 15 अध्यापकों को नोटिस जारी कर 17 अगस्त को एडीएम कार्यालय पर नियुक्ति के समय लगे शैक्षिक व अन्य सभी अभिलेखों के साथ उपस्थित होना है।
बोले बीएसए- निर्धारित दिन पर अगर उपस्थित नहीं होते हैं तो नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
—अरूण कुमार—