बस्ती। जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की सुबह बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर व ट्रूनेट मशीन द्वारा जांच किए गए 682 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें से 656 लोग नेगेटिव पाए गए तथा 26 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली के लेवल वन अस्पताल सहित परशुरामपुर के पडरी बाबू में बने लेवल वन अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में अबतक 717 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 406 है। इसी के साथ 34 लोग कोरोना के कारण जिले में असमय ही काल कवलित हो चुके हैं। संक्रमितों में शहर सहित जनपद के विभिन्न विकास खंडों के निवासी हैं ।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए के गुप्ता के अनुसार संक्रमित लोगों के संबंधियों की सूची बनाई जा रही है साथ ही उनके क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है।