धर्मेंद्र कुमार-देईसांड़ बस्ती
श्रीराम मंदिर भूमि पूजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों पर दीप प्रज्जवलन व सुन्दरकांड पाठ,संकिर्तन,मिष्ठान वितरण आदि का आयोजन कर उत्साहित रहे ।
बुधवार को प्रधानमंत्री के भूमि पूजन के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पाल द्वारा पैतृक निवास मथौली के दुर्गा मंदिर पर सुंदर कांड पाठ व प्रसाद वितरण किया और सायंकाल बाबा थालेस्वर नाथ शिव मंदिर थाल्हापार में 501 दीप प्रज्ज्वलित किया तथा देईसांड़ में भाजपा नेता बाबूराम चौधरी,बनकटी में उमेश अग्रहरी, बानपुर मे मनीष मिश्रा,सदानंद मिश्रा द्वारा लड्डू बूदी आदि वितरित किया । वहीं रामजानकी मंदिर महादेवा में रघुनाथ सिंह, बरंडा में महंत मधुबन दास द्वारा सुन्दर कांड का पाठ हवन आदि का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर विवेकानंद शुक्ला,वीरेंद्र बहादुर पाल बब्बू, छोटे पाल,रमेश अग्रहरी,अतुल पाल,नन्हें पाल,जगदम्बा शुक्ला, शिवाधात्री मिश्रा, शिवज्ञा मौर्या, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, बबलू सिंह सहित तमाम रामभक्त उपस्थित रहे ।