इशिका गुप्ता-बस्ती
कोविड19 संक्रमणकाल में चार महीनों से अधिक समय से बन्द पड़े निजी स्कूलों द्वारा लॉक डाउन के दिनों की फीस मांगी जा रही है । स्कूलों की मनमानी से नाराज दर्जनों की संख्या में अभिभावकों ने सेंट बेसिल स्कूल के फादर से मिलकर मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा । अभिभावकों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान बन्द स्कूलों के फीस लेने में सहूलियत दिया जाना चाहिए ऐसे में स्कूलों के द्वारा ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य मदों में जोड़े जा रहे खर्च से छुटकारा दिया जाना चाहिए । जब पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा हो तो स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर अतिरिक्त भार थोपना अमानवीय है । ऐसे में स्कूलों द्वारा सिर्फ ट्यूशन फीस की धनराशि लेना उचित है ।
इस दौरान प्रमुख रूप से ज्ञान उपाध्याय,अजय चौधरी,जुनैद अहमद,अभिषेक उपाध्याय, अविनाश दूबे,विजय प्रकाश चौधरी,बब्बन पांडेय,जावेद अहमद,विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अनीता,अशोक पांडेय,अनिल यादव सहित कई अन्य अभिभावक मौजूद रहे ।