बस्ती। जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बृहद ग्राम बानपुर में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 9 बजे उक्त गांव निवासी बुंदन 22 पुत्र रामबहाल अपनी झोपड़ी में गमछे की फांसी लगाकर लटका हुआ मिला। आनन- फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नीचे उतारा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक अविवाहित होने के साथ- साथ मेहनत मजदूरी करके मां गेना देवी तथा पिता राम बहाल का भरण पोषण करता था।