
रक्षाबंधन के दिन महादेवा में लगा भीषण जाम–
संदीप चौरसिया – महादेवा बस्ती
सोमवार को रक्षा बंधन के दिन लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ा ।महुली मार्ग के महादेवा चौराहे पर भीषण जाम से चौराहे की चारो सड़कें करीब पांच सौ मीटर दूर तक जाम रहीं । महादेवा चौराहा निवासी पवन अग्रहरी,राजेश अग्रहरी, परमात्मा सहित कई लोगों ने पुलिस के सहयोग घंटो बाद जाम हटाया जा सका । कोरोना महामारी में जहां लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की सलाह दी जा रही है वहीं लोग बेखौफ एक दूसरे से सटे खड़े और बैठे दिखाई दे रहे हैं ।देश में प्रतिदिन करीब तीस से चालीस हजार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं ।
दो गज की दूरी, बहुत जरूरी और सैनिटाइजर का प्रयोग जैसी सलाह से लोग दूर भागते नजर आ रहे हैं । अनलॉक थ्री में अधिकांश लोग सारे नियमों की धज्जियां उड़ा बिना मास्क सड़कों और चौराहों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं ।