बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अजय उर्फ अज्जू हिंदुस्थानी की मां शकुंतला देवी 70 का ओपेक चिकित्सालय कैली में इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम निधन हो गया। वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।
उल्लेखनीय है कि विगत 31 जुलाई को अज्जू हिंदुस्थानी की कोरोना के इलाज के दौरान संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में मौत हो गई थी, तथा उसी दिन उनकी बहन अनीता श्रीवास्तव की भी हालत कोरोना के कारण गंभीर हो गई थी, जिसके कारण चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। लखनऊ ले जाते समय फैजाबाद में उनकी भी मौत हो गई थी। उसी दिन रात को ही भाई बहन का अंतिम संस्कार एक साथ जनपद के कुआनो नदी के तट पर मूड़घाट पर कर दिया गया था। कोरोना के कारण एक ही परिवार से संबंधित तीन लोगों की सप्ताह भीतर हुई मौत जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।