शक्तिओम सिंह– खजनी गोरखपुर
गोरखपुर में किसी भी आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तीन टीमें तैनात है। शनिवार की सुबह आठ बजे के करीब राजघाट थानाक्षेत्र के हनुमानगढ़ी के पास दीपचंद(40) पुत्र श्यामबली की राप्ती नदी में पैर फिसलकर डूबने से मौत हो गई । ग्रामीणों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। स्थानीय लोगों की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम भेजी गई । एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।