शक्तिओम सिंह–खजनी गोरखपुर
खजनी तहसील 22 से 24 जुलाई तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
उपजिलाधिकारी खजनी सुरेश राय ने बताया दिनांक 22 जुलाई को कोरोना बीमारी से कमिश्नर गोरखपुर के पर्सनल सेक्रेटरी संजय शर्मा विगत कई दिनों से पीड़ित थे उनकी मेडिकल कॉलेज में करीब 8:30बजे शाम को मृत्यु हो गई ,उनके शोक में दिनांक 22 जुलाई को तहसील बंद रहेगा और दिनांक 23 व 24 जुलाई को तहसील परिसर व संपूर्ण कार्यालय का सैनिटाइजर कराने के लिए बंद रहेगा उपजिलाधिकारी खजनी ने सभी तहसील के कर्मचारी व सम्मानित वकील व जनता से अपील किए हैं कि 3 दिन तहसील खजनी पूर्ण रुप से बंद रहेगा।