
शक्तिओम सिंह-खजनी गोरखपुर
धनघटा थानाक्षेत्र के चाड़ीपुर घाट पर रविवार को सरयू नदी में डूब रहे साथी को बचाने गए बीस वर्षीय युवक को जान गंवानी पड़ी। युवक का साथी नदी में डूबने से बच गया लेकिन स्वयं नदी की तेज धार में डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों के प्रयास से युवक को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मृत युवक की शिनाख्त गोरखपुर जनपद के बेलघाट थानांतर्गत ग्राम कुआं निवासी बलजीत के रुप मे हुई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के सरयू नदी के चाड़ीपुर घाट पर रविवार को कुआं गांव से कुछ युवक स्नान करने पहुंचे। मौसम खराब होने के बावजूद घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी थी। इसी बीच नदी में स्नान करने गए तीन युवक अचानक सरयू की तेज धारा में डूबने लगे। युवको के नदी में डूबता देख घाट पर मौजूद कुछ लोग नदी में छलांग लगा दी। साथी को बचाने के लिए कुआं गांव का बीस वर्षीय बलजीत पुत्र इन्द्रासन ने भी नदी में छलांग लगाया। काफी प्रयास के बाद नदी में डूब रहे तीन युवकों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन बचाव करने गया बलजीत नदी की तेज धारा से बाहर नही निकल पाया। बलजीत नदी की गहराई में डूबता चला गया। घाट पर मोजूद लोगों ने बलजीत को बचाने का अथक प्रयास किया। नदी से बाहर निकाले गए बलजीत की सांसे टूट गयी। लोगो ने दुखद घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घाट पर पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले गए।