जीतेन्द्र रावत-हर्रैया बस्ती
बस्ती में मानसून के कड़े तेवर से उफनाई मनोरमा नदी ने मखौड़ा धाम मंदिर पर बने यज्ञशाला के जलमग्न होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है । लोग शासन प्रशासन के खिलाफ खासा नाराज हैं ।
सूचना पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने हालात का जायजा लेते हुए बस्ती के बाढ़ कंट्रोल रूम से बात कर 24 घंटे के अन्दर जांच कराकर आख्या मांगी और व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया ।
बता दें कि बस्ती परशुरामपुर विकासखंड के अंतर्गत मखौड़ा धाम सुशोभित करने वाली मनोरमा नदी पर बना यज्ञशाला व कथा पंडाल एवं रामजकी मंदिर का आस्था स्थल आज पानी से डूबा हुआ है और तो और मंदिर के समीप बना शौचालय पानी में डूब जाने के कारण भक्त समस्या से जूझ रहे हैं अब देखना है कि जिले की प्रशासनिक अमला कितने समय के भीतर कार्यवाही करती है ।