
संदीप चौरसिया- महादेवा बस्ती
कोविड 19 से निपटने के लिए स्वयं सेवी संस्था कम्बाइन आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन(कावा) के सदस्यों ने बुधवार को बनकटी के आरएसआरडी इंटरकालेज देवमी में बैठक कर कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान चलाते हुए क्षेत्र के हर गांव और मजरों में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने व उन्हें मास्क वितरित करने का निर्णय लिया है । संस्था के अध्यक्ष आरएन भारती ने बताया कि पहले गांव गांव जाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा उसके बाद अगले दिन उस गांव में कैम्प लगाकर हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा । यह कार्ड प्रत्येक परिवार के मुखिया का बनेगा जिससे जिले के कुछ चिन्हित अस्पतालों में परिवार के हर सदस्य के इलाज के खर्च में पचास प्रतिशत तक की छूट मिल सकेगी ।
बैठक में यह जानकारी देते हुए संस्था के उपाध्यक्ष दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।