बीपी लहरी- बनकटी बस्ती
दो दिनों से हो रही बारिश और तेज हवा के चलते जर्जर मकान धराशायी हो गया वहीं दूसरे परिवार का मकान भी गिरने की कगार पर है ।हम बात कर रहे हैं
बनकटी विकासक्षेत्र के गुलरिहा सिरमा निवासी राम सूरत पुत्र बुधिराम की । जिसका वर्षों पुराना एक कमरे का जर्जर मकान लगातार हो रही बारिश के चलते अचानक गिर गया । अब उनका पूरा परिवार सिर छुपाने की जगह ढूंढ रहा । यही नहीं छोटे भाई सनोज के मकान का भी यही हाल है जो मात्र एक कमरे का जीर्ण शीर्ण अवस्था में है । मकान गिरने से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है । सनोज ने बताया कि घर का सामान निकाल पड़ोसी के घर सुरक्षित पहुंचा दिया हूँ लेकिन सिर छुपाने के लिए अपना आशियाना गिरता देख बहुत कष्ट हो रहा है ।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व ग्राम प्रधान से मिलकर दोनों परिवारों को जल्द ही आवास दिलाने की मांग की है ।