
विधायक संत प्रसाद बेलदार
शक्तिओम सिंह-खजनी गोरखपुर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र में कई जगहों पर पौधरोपण कार्यक्रम के क्रम में खजनी विधायक संत प्रसाद द्वारा भदार खास में पौधरोपण किया गया ।इस अवसर पर सहजन,आम ,आंवला,अमरूद, सागौन समेत अन्य फलदार व इमारती पौधों का रोपण किया गया । इस दौरान खजनी विधायक ने कहा कि इन पौधों को लगाने से बड़ी बात इसके संरक्षण से है । अतः हम सबको इन्हें संरक्षित करने को आगे आना होगा ।फिर जिला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि समूचे जिले में 1 लाख 75 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 90 हजार को आज लगा दिया गया ।पौधरोपण कार्यक्रम में विधायक संत प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी बलजीत सिंह,उद्यान निरीक्षक पंकज मिश्रा, ब्लॉक प्रभारी अमित कुमार, कौशलेश प्रताप चंद,अक्षय प्रताप चंद,सूर्यांश प्रताप चंद,सुरेंद्र सिंह, संजय कुमार, महेश सिंह, राजेश सिंह इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।