
शक्तिओम सिंह-खजनी गोरखपुर
सावन महीने में शिव मंदिर पर होने वाली भीड़ मेला और कांवरिया यात्रियों पर लगा प्रतिबंध का पालन कराने के लिए रविवार को खजनी थानाक्षेत्र के सिकरीगंज थाने पर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि सावन महीने में लोगों का भीड़ और शिव मंदिर पर लगने वाली दुकान पर प्रतिबंधित होगा मंदिर पर स्थानीय शिव मंदिर का स्पेंश नहीं करना है। मंदिर पर भीड़ नहीं लगने इसके साथ सामाजिक दूरी हर हाल में बनी रखनी चाहिए। मास्क लगाना अनिवार्य है अन्यथा चालान कटेगा। रेस्टोरेंट के नियम के अनुसार व्यापारी अपने दुकान को खोलें और बंद करें।
लोग पार्थिक शिव लिंग बनाकर घरों में पूजा कर सकते हैं सिकरीगंज थाना प्रांगण क्षेत्र के संभ्रांत नागरिको, साधुओ और व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए थाना सिकरीगंज थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी गई । इस दौरान एसआई संतोष तिवारी, रमेश कुशवाहा, जय हिंद, आनंद कुमार गौड़, प्रीति यादव , शादी के बाद सुमित वर्मा, विनय कुमार पटेल,लालजी ओझा, प्रधान कमलेश दुबे, संतोष उपाध्याय एडवोकेट, रामसेवक ,अजय ओझा, सिकरीगंज प्रधान दीनानाथ जायसवाल और शिव मंदिर के पुजारी भी उपस्थित रहे।