संदीप चौरसिया – महादेवा बस्ती
लालगंज से बानपुर मार्ग पर बहुत ही जानलेवा गड्डे है जिससे प्रतिदिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं बड़ी गाड़ी ले जाने पर गड्डे की वजह से बहुत बड़ी हादसा हो सकता है राहगीर रमेश,विनय नीरज, विष्णु आदि ने बताया इस रोड पर चलना बहुत मुश्किल हो गया है क्यो कि बड़ी गाड़ी आने के बाद बगल होने का जगहें नहीं रहती है और योगी सरकार का पहला वादा यह कह कर राहगीरों की आखे नम होगई l