
इशिका गुप्ता- बस्ती
लालगंज थानाक्षेत्र के बानपुर निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र चौधरी बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लगे पंखे से लटकाता मिला । परिजनों ने उसे अचेतावस्था में ही आनन फानन में नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए । जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस मामले में लालगंज पुलिस ने धारा 504,506 व 306 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई ।
मृतक के भाई जितेंद्र चौधरी ने लालगंज पुलिस को दिए तहरीर में लिखा कि गांव के ही लखन चौधरी से जमीनी विवाद चल रहा था इस मामले में मुकामी पुलिस ने दो माह पूर्व दोनों पक्षों का एनसीआर दर्ज किया था जिसकी विवेचना करने बुधवार को लालगंज पुलिस घर आई थी । घटना के बारे में हम लोगों से पूछताछ कर वापस चली गई । कुछ ही देर बाद लखन चौधरी पुत्र दशरथ,मुकेश चौधरी, उमेश चौधरी पुत्रगण राम लखन चौधरी व पूनम चौधरी पुत्री राम लखन ने मेरे घर आकर हम लोगों को गाली गलौज दिया और जान से मारने की धमकी दी ।कुछ देर बाद जब मामला शांत हुआ तो हम सभी छत पर सोने चले गए जबकि भाई धर्मेंद्र कमरे में सोने चला गया
काफी देर बाद जब धर्मेंद्र की पत्नी लक्ष्मी किसी काम से नीचे आई और कमरे में गई तो पंखे से लटकते पति को देख रोने चिल्लाने लगी । आवाज सुनकर हम सब नीचे और धर्मेंद्र को नीचे उतारकर निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मृतक की मां सलहन्ता (65) का रोरोकर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी चौधरी व दो बेटे अंश (7) व आयुष (5) को छोड़ गया ।