
धर्मेंद्र कुमार-बनकटी बस्ती
कौशल विकास मिशन व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा आरपीएल ब्रिज कोर्स के अंतर्गत सेल्फ एम्प्लायड टेलर्स का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक मुख्यालय सभागार में सोमवार को किया गया । जिसके मुख्य अतिथि विधायक रवि सोनकर व विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा समूह की महिलाओं को किट व ड्रेस वितरित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक आईटीआई प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
मुख्य अतिथि ने सिलाई,कटाई के साथ डिजिटल लिट्रेसी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अबतक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाएं रोजगार से जुड़कर कोविड19 महामारी में मास्क बनाकर देश का सहयोग किया । इस काम से सिर्फ परिवार का भरणपोषण कर रही थीं लेकिन अब उन्हें वित्तीय आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व राज्य की सरकारें बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ड्रेस के सिलाई की जिम्मेदारी सौंप दी है ।
यही महिलाएं देश के सपनों को साकार करने के लिए अग्रणीय भूमिका निभाएंगी ।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी स्वेता वर्मा,जिला प्रबंधक विकास त्रिपाठी,चन्द्रवीर सिंह,जीतेंद्र, अंकित पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे ।