
इशिका गुप्ता- बस्ती
बस्ती जिले में कोरोना महामारी लगातार अपने पांव पसार रहा है जिससे लोग उसकी चपेट में आते जा रहे हैं । सोमवार आई कोरोना जांच रिपोर्ट में बिजली विभाग के एक जेई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इस तरह अब बस्ती में संक्रमित मरीजों की संख्या 352 पहुंच गई है जबकि अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है ।
लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी दो गज की दूरी का ख्याल नहीं रखा जा रहा और न ही मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा । अधिकांश लोग शादी व अन्य कार्यक्रमों का हिस्सा बनते दिख रहे हैं ।