संदीप चौरसिया–महादेवा बस्ती
हाल ही में करोडों रुपये खर्च कर बनाये गए मार्ग पर जगह जगह गड्ढे बनने लगे हैं जिससे राहगीरों को हल्की सी बारिश में भी जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
बस्ती से महुली को जाने वाले बस्ती जिले की सीमा देईसाड़ तक करीब 30 किलोमीटर लंबे सड़क पर बिछी गिट्टियां उखड़ने लगी हैं जिससे दोनों जनपदों को जोड़ने वाली सड़क महसों में जलजमाव का शिकार हो गई है ।गिट्टियां उखड़ने से आये दिन राहगीरों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है । साहबराम,पिंटू कुमार,हरि प्रसाद,राम हरीश,चंद्रप्रकाश गोस्वामी, अमित कुमार आदि राहगीरों ने महसों चौराहे के पश्चिमी छोर पर जलजमाव के स्थायी समाधान की मांग की है ।