Home India News जमीनी विवाद में युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज–

जमीनी विवाद में युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज–

181
0
SHARE

इशिका गुप्ता- बस्ती

लालगंज थानाक्षेत्र के कुरहवाँ गांव में शनिवार की रात ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ । जिसमें एक पक्ष के तीन सगे भाइयों में से एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य भाईयों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरहवाँ गांव के राम नवल चौधरी व राम बक्श के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर शनिवार की रात दोनों पक्ष आमने सामने हो गए लेकिन गांव वालों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया ।
देर रात एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने राम बक्श के घर पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया । जिसमें घर पर सो रहे तीनों सगे भाइयों राम बक्श,पल्टन और फूलचंद पुत्रगण कल्पनाथ को गम्भीर चोटें आई । शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हुए और घायलों को अस्पताल ले गए । जहां इलाज के दौरान रामबक्श पुत्र कल्पनाथ की मौत हो गई ।
सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं तहरीर के मुताबिक कुरहवाँ गांव के रामनवल, इंद्रपाल,रामप्रसाद व
राजन,सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्यवाही में जुट गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here