बनकटी बस्ती–धर्मेंद्र कुमार
लालगंज थानाक्षेत्र के खैराटी गांव में करीब दो सप्ताह पूर्व ग्राम समाज की जमीन के पैमाइश को लेकर हुए मारपीट के मामले में गांव के ही लवकुश पुत्र रामप्रकाश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम के आदेश पर सोमवार को लालगंज पुलिस ने दस दिन बाद खैराटी गांव के ही शिव प्रसाद,संजय,राजबहादुर, भीम यादव,राकेश,अरविंद के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित मारपीट की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।
4 जून को बनकटी विकासक्षेत्र के खैराटी गांव में राजस्व विभाग द्वारा ग्राम समाज के जमीन की पैमाइश चल रही थी इस बीच गांव के ही कुछ लोग गलत तरीके से पैमाइश का दबाव बना रहे थे । लवकुश पुत्र राम प्रकाश ने उनका विरोध किया तो आधा दर्जन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज दिया और उसे मारपीटकर घायल कर दिया । घायल लवकुश ने इसकी शिकायत लालगंज पुलिस से किया लेकिन कार्यवाही न हुई । डीएम के आदेश पर मारपीट के करीब दो हफ्ते बाद सोमवार को लालगंज पुलिस ने खैराटी गांव के ही छः लोगों के खिलाफ एससीएसटी सहित 147,323,504,506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।