
फेसबुक पर भी मांग रहे हिसाब–
इशिका गुप्ता- बस्ती
लालगंज थाना क्षेत्र के खदरा गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों पक्षों से करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । मारपीट के इस मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज हो गया । मारपीट की घटना बिना गाय के दूध दही जैसी थी ।
जानकारी के मुताबिक लालगंज थानाक्षेत्र के खदरा ग्रामपंचायत की प्रधान अलीमुन्निशा के पुत्र जावेद अहमद ने लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है जिसमें सभी ग्राम पंचायतों को 9 लाख 10 हजार रुपये भेजे जाने का जिक्र हुआ है जिससे ग्राम पंचायतों में मास्क,साबुन सैनिटाइजर व प्लास्टिक की बाल्टी और मग का वितरण किये जाने की बात लिखी हुई है । इसी झूठी खबर को लेकर खदरा गांव निवासी गुफरान व मुशीर पुत्रगण सगीर अहमद द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी किया जा रहा है और ग्रामपंचायतों को भेजे गए कथित 9 लाख 10 हजार रुपये का हिसाब मांगा जा रहा था ।
इसी बात को लेकर उक्त के साथ आये आधा दर्जन लोगों ने गाली गलौच देते हुए मेरे भाई फरहान नौशाद व भतीजा लुकमान सहित अन्य लोगों को लाठी डंडे से मार पीटकर घायल कर दिया जिसमें दोनों पक्षों के दर्जनजभर चोटिल हुए । लालगंज पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
मंगलवार को प्रधान के पुत्र जावेद अहमद ने पुनः शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के गुफरान और मुशीर पुत्रगण सगीर अहमद द्वारा फेसबुक पर हिसाब मांगकर बदनाम किया जा रहा है ।
खदरा की ग्राम प्रधान अलीमुन्निशा ने बताया कि हिसाब मांगने आये लोग बातों बातों में ही हमलावर हो गए और 9लाख रुपये की लूट घसोट करने का आरोप लगाते हुए मेरे घर में घुसकर घर में रखा कई सामान तोड़फोड़ दिया और हमारे बच्चों को भी मारा पीटा । जो पैसा आया ही नहीं उसका हिसाब हम कहाँ से दें ।