
सदर तहसील के खैराटी गांव का मामला कारनामा
बनकटी बस्ती– बीपी लहरी
राजस्व अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक सुरक्षित भूखण्डों पर अवैध कब्जा व निर्माण की तमाम शिकायतें बार शासन प्रशासन से की गईं लेकिन तहसील प्रशासन अवैध कब्जा हटवाने और मामले के गुनहगारों के विरुद्ध कार्यवाही करने में नक्कारा दिखाई दे रहा है । मामला सदर तहसील का है।
तहसील क्षेत्र के तप्पा कबरा के ग्राम खैराटी में सुरक्षित भूखण्ड खलिहान गाटा सं.100 व 146 तथा 99 आदि पर असरदार लोगों द्वारा अवैध कब्जा निर्माण कर लिया गया है। जिसकी शिकायत ग्राम निवासी हरिश्चन्द्र पुत्र वासुदेव ने जनसुनवाई पोर्टल पर 24 सितम्बर 2019 को सन्दर्भ सं.20018519005698 और 25 सितम्बर 2019 को आनलाइन शिकायत सं.400185190207226 व 21 सितम्बर 2019 को जिलाधिकारी जनता दर्शन में शि.सं.1203 पुनः जिलाधिकारी से 09 अक्टूबर 2019 व 05 मार्च 2020 के अलावा 27 मार्च 2020 को किया है।
आरोप तो यह भी है कि इस प्रकरण की राजस्व कर्मियों ने 20 सितम्बर 2019 को जाँचोपरान्त उपजिलाधिकारी को दिये गये अपने जाँच आख्या रिपोर्ट में लिखा है कि गाँव के गाटा सं.100 और 146 खलिहान दर्ज है। जिसमें परिषदीय प्राथमिक विद्यालय है। गाटा सं.99 में एक व्यक्ति द्वारा बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसे रोक दिया गया है।
शिकायत कर्ता ने शासन प्रशासन को गुमराह कर फर्जी जाँच आख्या के आधार पर गुनहगारों को बचाने का आरोप राजस्व कर्मियों पर लगाते हुये मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग किया है।
अब सवाल उठता है कि राजस्व कर्मियों द्वारा उपजिलाधिकारी को जो जाँच रिपोर्ट बाउंड्री वाल के निर्माण होने का दिया गया है क्या उसे ध्वस्त कराना और मामले के गुनहगार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही से उपजिलाधिकारी को परहेज क्यों है ? ।