भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष का वीडियो वायरल–
खजनी गोरखपुर–शक्ति ओम सिंह
गोरखपुर जिले के गोला मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष राधे कृष्ण दूबे का ब्लॉक कर्मी बनकर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से वसूली करते हुए वीडियो वायरल हो गया। जब मामला सामने आ गया तो मंडल उपाध्यक्ष ने माफी मांगी और कहा कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।
माफी मंगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले की सूचना बड़हलगंज पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की । हालांकि मंडल अध्यक्ष के पैसा वापस करने के बाद मामले में समझौता हो गया।
जानकारी के मुताबिक भाजपा गोला मंडल के उपाध्यक्ष राधे कृष्ण दूबे मंगलवार को गोला ब्लॉक के ददरा गांव में ब्लॉक कर्मी बनकर पहुंच गए। उनकी बाइक के आगे बड़े अक्षरों में मंडल उपाध्यक्ष लिखा था। मंडल उपाध्यक्ष के पास हाल ही में पीएम आवास चयनित लाभार्थियों की सूची भी थी
आरोप है कि भाजपा के मंडल पदाधिकारी छह लाभार्थियों से सौ-सौ रुपये वसूलकर चले गए। दोबारा वसूली को आए तो किसी ने ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह को मोबाइल फोन से जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो भाजपा के मंडल पदाधिकारी की पोल खुल गई। ग्राम प्रधान ने ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस के हल्का इंचार्ज जनार्दन चौधरी को दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने सख्ती की तो भाजपा नेता माफी मांगने लगे और वसूले गए रुपये भी वापस कर दिया ।
भाजपा नेता की बातचीत का किसी ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में भाजपा नेता माफी मांगते भी दिख रहे हैं।
गोला मंडल के भाजपा उपाध्यक्ष राधे कृष्ण दूबे ने बताया कि साजिशन फंसाया जा रहा है। जो वीडियो वायरल किया गया वह पूरी तरह फर्जी है । दबाव डालकर बयान दिलवाया गया है।