
महादेवा बस्ती (संदीप चौरसिया)
लालगंज थानाक्षेत्र के बानपुर में हाईवोल्टेज सप्लाई के खम्भे को खड़ा रखने के लिए जमीन से खम्भे में लगने वाले तार में करंट उतरने से एक भैंस की मौत हो गई ।
शुक्रवार की सुबह बानपुर निवासी करमदेव पुत्र सुंदर की भैंस गांव के बाहर खेत में चरने निकल गई । घास चरते हुए कुछ ही समय बीता था कि खम्भे से जमीन में गाड़े गये सपोर्टर तार में अपना शरीर रगड़ने लगी । रगड़ इतना ज्यादा बार हुआ कि तार और खम्भे में कम्पन शुरू हो गया और सपोर्टर तार में करंट उतर गया जिससे भैंस करंट के चपेट में आ गई ।
सूचना पर करमदेव की पत्नी ने भैंस को तार से छुड़ाने का प्रयास किया और उसे भी करंट के झटके लग गए । ग्रामीणों ने विद्युत कर्मी सोबिन को फोन कर लाइट कटवाया गया तब तक भैंस की मौत हो गई थी ।