
महादेवा बस्ती (संदीप चौरसिया)
कोरोना संक्रमण काल में जिले के बैंकों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है ।जिससे फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है । जिले की चुस्त दुरुस्त शासन व्यवस्था और बैंकों में फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की हकीकत का जायजा लेने अपर पुलिस अधीक्षक पंकज जिले के सोनूपार स्थित स्टेट बैंक की शाखा में घुस गए और भारी संख्या में बैंक ग्राहक अपने धन निकासी और धन जमा करने के लिए लाइन में लगे लोगों को समझाया बुझाया लॉक डाउन का पालन करने की नसीहत दी । वहीं बैंक के शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने व बिना हैंड सैनिटाइजर लगाए कोई भी काम न करने की सलाह दी ।