
महादेवा बस्ती(संदीप चौरसिया)
बनकटी विकासक्षेत्र के ग्रामपंचायत खैराटी के दर्जनभर ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव में मनरेगा योजनांतर्गत कराये जा रहे विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की है । खैराटी(भगवत पट्टी) निवासी वीरेंद्र,हीरालाल,विजय चौधरी, महेश कुमार, राजेश कुमार, रामशंकर, राहुल कुमार, अष्टभुजा प्रसाद, राकेश कुमार, मनोज,सतीश चंद्र आदि ने ग्राम पंचायत के अलग अलग स्थानों पर मनरेगा योजना के तहत राजस्व गांव भगवत पट्टी में महीनों पहले कराए गए निजी कार्यों का मस्टरोल बनवाकर मनरेगा योजना से भुगतान कराने की साजिश करने का आरोप लगाया है ।
शिकायती पत्र में लिखा कि भगवत पट्टी के राम नसीब पुत्र ओरी ने अपने खेत में पहले से ही बड़ा सा गड्ढा खुदवा रखा है जिसका ग्राम प्रधान द्वारा मस्टरोल बनवाकर भुगतान के लिए लगवा दिया । वहीं भगवत पट्टी के ही ओमप्रकाश व बालेन्द्र चौधरी ने भी अपने निजी चेक में जेसीबी से तालाब खुदवाया था जिसका ग्राम प्रधान ने मस्टरोल बनवाकर भुगतान के लिए लगा दिया । वहीं कनेहटी निवासी राधेश्याम पाण्डेय के घर से बाग तक मिट्टी व खड़ंजा लगाने के नाम पर बिना काम कराये ही भुगतान करा लिया गया ।
इस सम्बंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामजियावन ने बताया कि ग्रामपंचायत के कुछ कार्यों का मस्टररोल निकालकर कार्य किया जा रहा शेष आरोप वाले कार्यों का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है आरोप निराधार है ।
खण्ड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा ने बताया कि ग्रामपंचायत में अनियमितता की शिकायत मिली है जांच के लिए टीम गठित की जा रही है । दोषी पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।