
महादेवा बस्ती(संदीप चौरसिया)
बनकटी नगरपंचायत के संत रविदास नगर वार्ड में मंगलवार दिन के करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से एक विवाहिता ने फंदे से लटककर जान दे दी ।
मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थानाक्षेत्र के संत रविदास नगर वार्ड(बर्रोहिया कला) निवासी कमलापति त्रिपाठी फिजियोथेरेपी का काम करते हैं जो मंगलवार की सुबह पत्नी शिवांगी उर्फ पूजा के साथ ही घर पर नास्ता करने के बाद काम पर चले गए । शिवांगी अपने दो बच्चों बेटी श्रध्दा(6) और बेटा अभी (पन्द्रह माह) को सास के पास बाहर ही छोड़कर घर का काम करने अंदर चली गई ।
कुछ देर बाद जब बेटा रोने लगा तो सास ने पूजा नाम लेकर आवाज लगाई लेकिन उधर से कोई आवाज नहीं आई । दूसरी बार बुलाने पर जब अंदर से आवाज नहीं आई तो सास खुद ही कमरे के पास जाकर दरवाजा खटखटाने लगी लेकिन दरवाजा नहीं खुला । अनहोनी की आशंका से शोर मचाने लगी तो अगल बगल के लोग व ससुर देवी प्रसाद भी पहुँच गए । काफी कोशिशों के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मौजूद लोगों ने छत और दरवाजे के बीच का हिस्सा तोड़कर कमरे में झांका । विवाहिता को फंदे से लटका देख लोग हैरान रह गए । उसी रास्ते कमरे में उतरकर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और शव को फंदे से नीचे उतारकर बेड पर लिटा दिया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी । सास ससुर सहित मृतका के पति और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है ।
मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।