
बस्ती। मेडिकल कॉलेज बस्ती में भर्ती तीन कोरोना संदिग्धों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। संतकबीरनगर के रहने वाले तीनों मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक आठ वर्षीय मासूम था। तीनो मृतकों के स्वाब सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है।
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस एवं कोरोना कोआर्डिनेटर डॉ. जीएम शुक्ला के मुताबिक खुशीलाल निवासी मैगवा महुली पंजाब से लौटा था, उसे सांस लेने और दिल में दर्द की शिकायत थी। जिसपर 23 मई की रात में भर्ती किया गया था। दूसरी मरीज सविता देवी निवासी बखिरा मुंबई से लौटी थी, उसे भी सांस लेने में दिक्कत होने पर 24 मई की रात एडमिट किया गया था।
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दोनों मरीज बेहतर हाल में थे। रविवार की रात करीब नौ बजे खुशीलाल ने दम तोड़ दिया, और सविता देवी वार्ड में ही चक्कर खाकर गिर पड़ी। फिर उठी नहीं। दोनों के शव का स्वाब सैंपल लेकर मोर्चरी में रख दिया गया है।
बताया कि वहीं आठ वर्षीय बाबी देवल निवासी बखिरा की अभी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल से बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। 24 मई को वह एडमिट हुआ। तबीयत ठीक होने पर परिजन 25 मई की सुबह जबरन लेकर घर जाने लगे। मेन गेट पर पहुंचे थे कि मासूम की मौत हो गई।