
खजनी गोरखपुर(शक्ति ओम सिंह)
गोरखपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को बेतियाहाता के एक डॉक्टर समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो चिलुआताल थाना क्षेत्र के नवापार और एक पिपराइच के वार्ड नंबर पांच का रहने वाला है। इसके बाद से जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने की है।
सीएमओ ने बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र नवापार के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उम्र 41 और 45 साल है। जबकि पिपराइच के रहने वाले पॉजिटिव मरीज की उम्र 45 साल है। ये लोग इसी हफ्ते मुंबई से लौटे हैं।