
बनकटी बस्ती(धर्मेंद्र कुमार)
लॉक डाउन-4 के चौथे दिन गुरुवार को लालगंज थानाक्षेत्र के देईसाँड़ में खुली मधुशालाएं शराब के शौकीनों से रौनक अफरोज रहीं । बिना मास्क लगाए शराब के शौकीनों की लंबी कतार देखने को मिली । एक दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार करते रहे । मदिरापान के थोड़ी ही देर बाद ठेका के पास नशे में धुत होकर हंगामा किया । नशे के हाल में फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के साथ एक दूसरे साथी से सिर्फ इस बात को लेकर हाथापाई करते नजर आए कि मेरा लाया हुआ चखना तुम्हें भी खाना है । शराब की बोतलें लेकर बन्द पड़ी चाय की दुकानों व बाइकों पर बैठकर ही जाम छलकाए जा रहे हैं ।
लालगंज थानाक्षेत्र के देईसाँड़ चौराहे पर सरकारी देशी,अंग्रेजी शराब की दुकानों पर शराब खरीदने के बाद चार लोग आपस में लड़ते देखे गए । शराब पीने के उमड़ी बेइंतहा मुहब्बत में साथी शराबी ने प्यार से चंद थप्पड़ मारकर सारा मामला शांत कराया और अपनी अपनी साईकिलें पटकते हुए घरों को चले गए ।