
बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर एचडीएफसी बैंक ने आम जनमानस के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया है। एचडीएफसी बैंक के मोबाइल एटीएम वैन को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और अपर जिलाधिकारी रमेशचंद्र ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया।
करोना महामारी को देखते हुए एचडीएफसी बैंक आम जनमानस के लिए मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था की है। यह मोबाइल एटीएम जिलाधिकारी के निर्देशन में गांव गांव जाकर एटीएम धारकों को सुविधा प्रदान करेगी।

जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधन से कहा कि यह मोबाइल एटीएम वैन ज्यादा से ज्यादा गांव में भेजा जाए जैसे बाहर से प्रवासी मजदूरों को गांव से ना निकालना पड़े और ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके।
शाखा प्रबंधक अभय प्रताप सिंह ने कहा कि किस कोरोना महामारी में एचडीएफसी बैंक आम जनमानस के सहयोग में पूरी तरीके से कटिबद्ध है।
उप शाखा प्रबंधक अरुणेश मिश्रा ने कहा कि जनपद में अभी एक मोबाइल एटीएम वैन शुरू किया गया है। आगे ग्राहकों के सहयोग में अगर और भी मोबाइल एटीएम चलाने की आवश्यकता पड़ी तो उसे भी चलाया जाएगा।
इस अवसर पर आलोक पांडेय, हर्षिता चौधरी तथा जितेंद्र चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।